भारतीय रेल में आने वाली हैं 5000 नई नौकरियां | EMPLOYMENT NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। GOVERNMENT JOB का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। रेल परिचालन में आ रही दिक्कतों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रिक्त पदों पर RECRUITMENT की मंजूरी दे दी है। 5000 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इन नियुक्तियों से सेफ्टी और नॉन सेफ्टी के खाली पदों को भरा जाना है। रेलवे ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। RAILWAY RECRUITMENT BOARD जनवरी 2018 के आखिरी सप्ताह तक अधिसूचना (NOTIFICATION) जारी कर देगा। परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड ही आयोजित करेगा। 

जबलपुर जोन के भोपाल, कोटा और जबलपुर में सेफ्टी केटेगिरी के 41 हजार 42 पद हैं। इनमें से 33 हजार 716 पदों पर अधिकारी, कर्मचारी कार्यरत हैं, जबकि 7 हजार 326 पद रिक्त हैं। इसी तरह तीनों मंडलों में नॉन सेफ्टी केटेगिरी के 25 हजार 86 पद हैं। इनमें से 21 हजार 534 पद भरे हुए हैं, जबकि 3 हजार 539 पद रिक्त हैं। इस तरह जोन में सेफ्टी और नॉन सेफ्टी के कुल 10 हजार 865 पद रिक्त हैं। रेलवे बोर्ड इनमें से मात्र 5 हजार 124 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने नवंबर 2017 में सेफ्टी के 3 हजार 522 और नॉन सेफ्टी केटेगिरी के 1602 पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी है।

इन पदों पर होनी है भर्ती
सेफ्टी केटेगिरीः लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन गार्ड, स्टेशन मास्टर, लोको इंस्पेक्टर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के तहत जेई, ट्रैकमैन, टीआरडी डिपार्टमेंट में जेई, सिग्नल डिपार्टमेंट में सिग्नल इस्पेंक्टर, सिग्नल मैंटेनर।

नॉन सेफ्टी केटेगिरीः- पर्सनल डिपार्टमेंट में मिनिस्ट्रीयल स्टाफ, कमर्शियल डिपार्टमेंट में कमर्शियल इंस्पेक्टर, बुकिंग क्लर्क, टीटीई, पार्सल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी।

बोर्ड ने इसलिए दी भर्ती को मंजूरी
रेलमंत्री पीयूष गोयल रेल परिचालन में हर तरह की कमी को दूर करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले जीएम और डीआरएम के अधिकारों में बढ़ोतरी की। रेल पटरियों की कमी को पूरा करने नई पटरी डालने के काम की जगह पुरानी पटरी बदलने के काम को विशेष तवज्जो दी। अब खाली पदों को भरने के लिए मंजूरी दे दी है। बता दें कि रिक्त पदों को भरने के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन और वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ सालों से मांग कर रही थी।

खाली पदों पर भर्ती होगी
नवंबर 2017 की स्थिति के अनुसार जोन में करीब 5 हजार 124 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए सभी कार्रवाई पूरी हो गई है। केवल भर्ती बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी करना बाकी है। भोपाल रेल मंडल के भी हजारों खाली पद भरे जाएंगे।
गुंजन गुप्ता, सीपीआरओ, जबलपुर रेलवे जोन

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!