8 दिन से धरने पर बैठे हैं दृष्टिहीन बेरोजगार युवा, कोई पूछने तक नहीं आया | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। मप्र सरकार की उपेक्षा के शिकार हुए दृष्टिहीन युवा पिछले आठ दिनों से कड़ाके की ठंड में अपनी माँगो को मनवाने के लिए हड़ताल पर बैठे हैं तथा यह आस लगाए हुए है कि प्रदेश की सरकार उनकी मांगो को पूरा करेंगी लेकिन संवेदना विहीन शिवराज सरकार का कोई भी जवाबदार व्यक्ति धरनारत दृष्टिहीन बेरोजगार युवाओं से मिलने तक नहीं पहुँचा।

इस धरने में पहुंचे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने कहा कि मैं और पूरी युवा कांग्रेस उनके हक की लड़ाई में उनके साथ है। चौधरी ने कहा कि हम प्रदेश के मुख्यमंत्री को चेतावनी देते है कि तत्काल इन लोगों कि माँगे माने नहीं तो शीघ्र ही दृष्टिहीन युवा बेरोजगार साथियों की माँगो के समर्थन में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।

यह है दृष्टिहीन युवाओं की मुख्य मांग -
1. उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश का सहशब्द पालन किया जाए.
2. दृष्टि हीनो की सीधी भर्ती प्रदेश स्तर से किया जाए.
3.पूर्व मे की अवैध भर्ती की पुनः जाँच कि जाए.
4.विशेष विद्यालय में रिक्त पदों पर भर्ती करे.
5.विशेष विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षा अनिवार्य किया जाए.
6. दृष्टि हीन छात्राओं के लिए शासकीय उ.मा. विद्यालय व महाविद्यालय मे छात्रावास खोले जाए.
7. दृष्टि हीन छात्रों के लिए महाविद्यालय छात्रावास हर संभाग में खोले जाए.
8.iti  कर रहे छात्र छात्राओं के लिए शासकीय छात्रावास खोले जाए.
9 प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार ट्रष्टीबाधीक दिव्यांकनो को न्यायालय के आदेश अनुसार भत्ता दिया जाए.
10. दृष्टि हीन को दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह की जाए.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!