भोपाल। चक्रवाती तूफान ओखी के कारण छाए बादल और बूंदाबांदी के बीच मध्यप्रदेश के 5 जिले इस तूफानी ठंड की चपेट में आ गए हैं। समंदर में अकड़ता आ रहा ओखी गुजरात पहुंचने से पहले सहम गया लेकिन मध्यप्रदेश के आसमान पर ओखी के बादल छाए रहे और रात में कड़ाके की ठंड पड़ी। राजधानी भोपाल में दिन का तापमान 1.8 डिग्री गिरकर 24.4 डिग्री पर पहुंच गया। गुना, अशोकनगर और राजगढ़ में बूंदाबांदी से दिन का तापमान 7 डिग्री तक गिरा।
गुना में पारा 200 और अशोकनगर में 190 रहा। मंगलवार को यह 260 था। उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर में भी बूंदाबांदी हुई। उज्जैन में दिन का तापमान 4.50 गिरकर 17.50 हो गया, जो सबसे ठंडा रहा। रात में खजुराहो 8 0 सबसे ठंडा रहा।
कहां कितना गिरा तापमान
भोपाल में भी ठंडा हुआ दिन, 1.8 डिग्री गिरा पारा
अशोकनगर में 70, गुना में 60 गिरा दिन का पारा
शहर दिन रात
भोपाल 24.40 15.80
इंदौर 22.00 13.60
ग्वालियर 23.40 13.00
खजुराहो 24.60 8.00
पचमढ़ी 25.00 10.00