मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रेसिडेंट राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे की सगाई एक सादा पारिवारिक समारोह में सम्पन्न हुई। इस आयोजन में केवल परिवार के कुछ चुनिंदा लोगोंं को ही आमंत्रित किया गया था। महालक्ष्मी रेसकोर्स के गोल्फ टर्फ में सगाई समारोह का आयोजन किया गया। अमित की मंगेतर का नाम मिताली बोरुडे है। बताया जा रहा है कि दोनों काफी पुराने दोस्त हैं और इसी दोस्ती के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया। यह एक प्यारी सी लव मैरिज है। मजेदार बात यह है कि आज जबकि अमित ठाकरे की सगाई हो रही है। यह तारीख और भी खास हो जाती है क्योंकि इसी दिन राज ठाकरे का जन्मदिन भी है।
कौन है मिताली बोरुडे
बताया जा रहा है कि मिताली मूलत: एक फैशन डिजाइनर है। एफएडी इंटरनेशनल से उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है। मिताली महाराष्ट्र के प्रसिद्ध बेरिएट्रिक सर्जन डॉक्टर संजय बोरुडे की बेटी हैं। मिताली की यह सगाई महाराष्ट्र की सबसे बड़ी खबर बन गइै है। लोग सोशल मीडिया पर नवयुगल को बधाईयां दे रहे हैं।