![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgQA18e7yUf2gxAWK_hXkqSIMywtD9p8mTNtBs2b5cqeWYegNPgOvqp1YmNyR55D3wppQzh9mDIJox4yWZIiMbEBMPx-BlT2EW4Nxc7dDfYq7tLtVcBG2VWnC-QKaZy9CRnoRrrD5YVPpA/s1600/55.png)
बताया गया कि बहादुरपुर थाने में पदस्थ एएसआई सतीश सिंह रघुवंशी सुबह कोतवाली के पीछे स्थित टावर पर लटके मिले। जैसे ही यह खबर लोगों को मिली थाने में हड़कम्प मच गया। आला अफसर मौके पर पहुंचे और लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया। मोबाइल टॉपर पर एएसआई सतीश सिंह रघुवंशी का शव वर्दी में था। घटना के बाद मृतकों के परिजन इकट्ठे हो गए और प्रदर्शन करने लगे। उनका आरोप है कि एसपी ने मौके पर से साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की है।
टीआई की प्रताड़ना का जिक्र
बताया गया है कि मृत पुलिस अधिकारी सतीश सिंह गुना जिले में चाचौड़ा के रहने वाले हैं। सतीश सिंह रघुवंशी के पास से सुसाइट नोट मिला है, जिसमे चार लोगों को मौत के लिये जिम्मेदार बताया है । इनमे अशोकनगर टीआई बीएस गौर सहित रवि कौशल, ब्रजमोहन एवं दयाराम के नामो का उल्लेख किया गया है। काम के दवाब एवं प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने का उल्लेख भी सुसाइट नोट में लिखा है। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि अब मेरे परिवार की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की है। नोट में लिखा है कि छोटे कर्मचारियों को विभाग में अनुशासन के नाम पर बहुत शोषण होता है। सुसाइड नोट में काम के दवाब को बड़ा कारण बताया गया है। पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।