
उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में आला अफसरों पर प्रताड़ित करने का जिक्र था। इस मामले में टीआई को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। भदौरिया और तिलक सिंह के अलावा राज्य शासन ने तीन और आईपीएस अफसरों की नई पदास्थापना की है। 9वीं बटालियन रीवा में कमांडेंट एपी सिंह को पीटीएस इंदौर, पीएचक्यू में एआईजी अनुराग शर्मा को 32वीं बटालियन उज्जैन और 35वीं बटालियन मंडला में कमांडेंट एमएल सोलंकी को पीएचक्यू में एआईजी पदस्थ किया है।
बता दें कि एएसआई सतीशचंद्र रघुवंशी आत्महत्या मामले में एएसआई के परिवार का आरोप है कि एसपी डीएस भदौरिया ने घटना स्थल पर आकर सबूतों से छेड़छाड़ की थी। लोग आक्रोशित थे और विरोध के कारण 8 घंटे तक शव टॉवर पर ही लटका रहा। पिछले दिनों गुना में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में सीबीआई जांच कराने का आश्वासन दिया है।