![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgX3Q62n4LItLCzSCzqCpCudxaPtPeEu3WieTxLYWLU6Ewk6Ev1bPSHJXOYIzma0_cp67hTO1gFdCXwQIwTrhb-UmCE5sw-EHqXNQszoBQh7r4zGOSGy0wVLR5sxSmO4N7lGZEvGEhP36Q/s1600/55.png)
पहाड़ी इलाकों में इतनी बर्फबारी की वजह से लोगों की दैनिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा है। बता दें कि इन इलाकों में कई दिनों से बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, और उत्तराखंड के केदारनाथ में 2 फीट और बद्रीनाथ में 1 फीट से ज्यादा बर्फबारी हुई है। हालांकि बर्फबारी की इन खबरों से पर्यटक काफी खुश हैं। इस साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है।
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फवारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत की शीतलहर मध्यप्रदेश से निकलते हुए आगे बढ़ गई है। राजस्थान और उत्तरप्रदेश सहित पंजाब, दिल्ली, हरियाणा में कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली के लोग खुश हैं कि इस बार उन्हे प्रदूषण की धुंध के बजाए दिल्ली की सर्दी वाला कोहरा देखने को मिल रहा है।