
उज्जैन की रहने वाली प्रिया को बचपन से ही मॉडलिंग में जाने का जुनून था। पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद इंटीरियर डिजायनर का कोर्स पूरा कर प्रिया मुम्बई चली गईं, जहां उनको कई सीरियल में काम करने का मौका मिला। इसके अलावा प्रिया ने कई म्यूजिक एलबम में भी काम किया।
इस बीच शिमला में होने वाली विश्व शान्ति और आतंकवाद के टाइटल पर आधारित मिस भारत अर्थ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला। अलग-अलग राज्यों से आई करीब 20 से अधिक प्रतियोगी को हराकर प्रिया ने ताज अपने नाम किया। प्रिया पेशे सिंगर भी हैं और उनके कई म्यूजिक एलबम आ चुके हैं।