रायपुर। शिक्षाकर्मियों और सरकार के बीच बातचीत के लिए बुलाई गई बैठक खत्म हो गई है। मंत्रालय में पंचायत विभाग के अपर मुख्य सचिव आरपी मंडल और शिक्षाकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल के बीच मीटिंग हुई। इस बैठक में शिक्षाकर्मियों की मुख्य मांग संविलियन पर फिर बात नहीं बनी है। इस हिसाब से देखे तो वार्ता बिफल रही परंतु सातवां वेतनमान, वेतन विसंगति और क्रमोन्नत वेतनमान, वर्ग तीन के शिक्षाकर्मी के वेतन विसंगति और भत्ते जैसे मुद्दों पर सरकार ने चर्चा की है। गुरुवार को सरकार की तरफ से शिक्षाकर्मियों को बातचीत का न्योता भेजा गया था।
बातचीत के दौरान शिक्षाकर्मियों को सरकार की तरफ से मांगों पर कमेटी बनाकर हल निकालने का आश्वासन मिला है। इस मीटिंग के बाद शिक्षाकर्मियों ने आपात बैठक बुलाई है। सरकार के साथ शिक्षाकर्मियों की बैठक पहले भी बेनतीजा रही है। संविलियन ही शिक्षाकर्मियों की प्रमुख मांग है।
शिक्षाकर्मियों को बैठक का बुलावा भेजा था
सीएम रमन सिंह ने कहा था कि संविलियन किसी भी हाल में असंभव है और उन्होंने कहा था बातचीत के रास्ते खुले हुए हैं। जिसके बाद सरकार की तरफ से शिक्षाकर्मियों को बैठक का बुलावा भेजा गया था।