
मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का है। यहां चार दिन पहले नौगांव थाने के मडवारा हार में पुलिस को एक महिला का अधजला शव मिला था। महिला के पति रामकिशोर ने पुलिस को बताया था कि किसी ने उसकी पत्नी को जिंदा जला दिया। जांच के दौरान मौके पर मिले साक्ष्य और बयान में विरोधाभास होने पर पुलिस का पति पर शक गहरा गया।
पुलिस ने रामकिशोर को हिरासत में लिया तो शुरुआत में तो वह गुमराह करता रहा। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर रामकिशोर टूट गया और उसने पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि घटना के दिन वह किसी काम से बाहर गया था, लेकिन रात को वापस लौट आया था। आरोपी का दावा है कि जब वह घर पर आया तो उसकी पत्नी रिश्ते के देवर रामसिंह के साथ हम बिस्तर थी।
रामकिशोर ने बताया कि पत्नी की बेवफाई उसे बर्दाश्त नहीं हुई और उसने गुस्से में आकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में आरोपी ने अपने भाई रामसिंह को शव को ठिकाने लगाने के लिए मदद करने के लिए दबाव बनाया। आरोपी ने कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करेगा तो उसकी करतूत के बारे में वह सबको बता देगा। पुलिस ने बताया कि रामकिशोर के धमकाने पर रामसिंह ने शव को जलाने में उसकी मदद की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।