
उत्तर पश्चिम दिल्ली के डीसीपी असलम खान ने बताया कि मसूरी में सड़क किनारे एक बोरे में महिला की लाश मिली थी। इसकी शिनाख्त सिल्की जैन के रूप में हुई। दिल्ली पुलिस ने रिकॉर्ड तलाशा तो पता चला कि रानी बाग पुलिस स्टेशन में सिल्की की गुमशुदगी की रिपोर्ट 8 दिन पहले दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालवालों को साथ लिया और मसूरी। यहां शव की पहचान की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ललित और सिल्की की शादी छह साल 11 महीने पहले हुई थी। दोनों की कोई संतान नहीं थी। छानबीन करने पर सिल्की का पति ललित जैन संदेह के दायरे में आ गया। कड़ाई से पूछताछ में वो टूट गया। पुलिस का कहना है कि उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ललित ने बताया कि सिल्की उसे अपने पिता से अलग रहने के लिए कहती थी। जबकि सिल्की के परिजनों ने बताया कि सिल्की इस बात से परेशान थी कि उसका पति ललित उसकी अपेक्षा अपने परिजनों को अधिक अहमियत देता है। तीन दिसंबर को भी रात में दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान गुस्से में आकर ललित ने सिल्की के सिर पर हथौड़े से वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद लाश छुपाने के लिए ललित ने ये सारा षडयंत्र रचा था।