
क्यों रूठी थी प्रेरणा
उदित और प्ररेणा की शादी हाल 2 साल पहले हुई थी लेकिन प्रेरणा, उदित का घर छोड़कर मायके आ गई थी। उसका कहना था कि उदित का किसी दूसरी युवती के साथ अफेयर चल रहा है। परिवारजनों का कहना है कि उदित दहेज की मांग कर रहा था।
क्या हुआ घटनाक्रम
सतना के सबसे बड़े सनशाइन होटल में एक विवाह समारोह का आयोजन था। प्रेरणा सिंह इसी में शामिल होने के लिए आई थी। इसी समारोह में प्रेरणा का पति उदित भी आ गया। बताया जा रहा है कि प्रेरणा को बातचीत के बहाने उदित होटल की दूसरी मंजिल पर लेकर गया। यहां दोनों के बीच क्या हुआ यह तो किसी को नहीं पता लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ गिरने की आवाज आई। लोगों ने देखा तो प्रेरणा जमीन पर पड़ी थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।
सीएसपी बी. डी. पांडेय का कहना है कि नवविवाहिता से जुड़ा मामला होने की वजह से खुदकुशी से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयानों की तस्दीक और विस्तृत जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।