![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjP77vnOt1enJjXE4VQ7iZjaaTUOTmB0H5YK_-8iKR7EgVm5tVuu-osPwPo11Oz787vdwsuOU8-YOvn07_SIJFwpKz6am5LIsicXFgcTFHESxuxdZiCcN5ZG39e1Dy582ws_J3cuJgO8XQ/s1600/55.png)
बागसेवनिया पुलिस के मुताबिक पधारो सा के संचालक विजय सोनी बागसेवनिया इलाके में रहते है। उनका होम स्टे के नाम से एक होस्टल भी है। उसके बिल को लेकर वह गुरुवार सुबह करीब 11ः30 बजे विद्यानगर स्थित बिजली कंपनी के दफ्तर गए थे। वहां बिजली के बिल को लेकर कंपनी के प्रबंधक विश्वास केलकर से विवाद करने लगे।
आरोप है कि विजय सोनी ने गाली गलौज करते हुए अधिकारी से अभद्रता की। विश्वास केलकर की शिकायत पर विजय सोनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। उधर विजय सोनी ने आरोप लगाया कि उनके साथ बिजली दफ्तर में मारपीट की गई। चोटिल होने के कारण उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पपताल में भर्ती होना पड़ा।