
मामला दिनांक 2 दिसम्बर 2017 गोविंदपुरा थाना इलाके का है। अवधपुरी में रहने वाली 35 वर्षीय अपर्णा शर्मा एवं उनके पति धनंजय शर्मा गोविंदपुरा थाने के सामने कार खड़ी कर बेटे के साथ सामने सड़क के दूसरे तरफ दशहरा मैदान में लगा मेला देखने गई थी। गाड़ी खड़ी करने को लेकर नशे में धुत कांस्टेबल नरेश बघेल की अपर्णा शर्मा से कहासुनी हो गई। महिला का आरोप है कि कांस्टेबल नरेश ने नशे में उसका हाथ पकड़ लिया और उससे छेड़छाड़ भी की। महिला और उसके पति ने कांस्टेबल की धुनाई की।
डीआईजी संतोष सिंह ने कहा कि घटना के वायरल वीडियो के आधार पर कांस्टेबल से मारपीट करने वाली दंपति पर एफआईआर दर्ज की गई। डीआईजी ने नशे में धूत कांस्टेबल पर लाइन अटैच की कार्रवाई करने की बात भी कही है लेकिन पीड़ित महिला की शिकायत पर कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। आॅन ड्यूटी नशे में होने के बावजूद विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है। बता दें कि 'लाइन अटैच' पुलिस विभाग में एक व्यवस्था होती है। यह सजा नहीं होती।