
पढ़िए क्या क्या लिखा है लोगों ने
विकास कभी पागल नहीं होता, हम कभी कभी भटक जरूर जाता है।
वोट तो पद्मावती और पाकिस्तान पर ही मिलते हैं।
देश की जनता पार्ट टाइम पॉलिटिक्स को अस्वीकार करती है।
मोदी के बिना भाजपा की जीत की उम्मीद भी नहीं थी।
यह जीत मोदी और गुजरात के प्यार की जीत है।
टीवी एंकर: बीजेपी तो 150 सीटें चाहती थीं, कम क्यों आईं? स्मार्ट गुजराती: हमने 150 से जीएसटी काट दिया।
गुजरातियों का हिसाब देखिए...अमित शाह ने मांगी 150 सीट, गुजरातियों ने रुझान में दे दी, लेकिन #GST 28% काट कर 150-42 = 108 रुझान में गुजराती हिसाब पक्का करते है... अगर 18% रखा होता तो आज 123 सीट आती..। हिसाब किताब में पक्के है गुजराती।