
राजस्थान मूल के कस्टम इंस्पेक्टर परमानंद सिंघारिया मुंबई में पदस्थ हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने मात्र 4 साल की नौकरी में मोटी कमाई की है। यह कालाधन है। सीबीआई जोधपुर ब्रांच ने शुक्रवार को सिंघारिया के मुंबई और सोजत स्थित घर से 17 लाख कैश, 9 लाख के गोल्ड बिस्किट, 1 लाख फॉरेन करंसी, आधा किलो सोने, 5 किलो चांदी, 15 लाख बैलेंस, 16 लाख की एफडीआर पकड़ी थी। मुंबई में शुक्रवार रात सिंघारिया से पूछताछ में पता चला कि 24 लाख तो अक्टूबर 15 से अप्रैल 16 के बीच सोजत में बहन ललिता के खाते में ट्रांसफर किए। उसी दौरान 14 लाख एमपी के प्रोपर्टी व्यवसायी रघुवंश को भी भेजे थे। यह पैसा एमपी की आईएएस रानी बंसल का था।
रानी बंसल का सिंघारिया कनेक्शन
इधर आईएएस रानी बंसल का कहना है कि ये पैसा पति ने इंस्पेक्टर सिंघारिया को उधार दिया था, जो उसने लौटाया है। बताया जा रहा है कि सोजत निवासी परमानंद सिंघारिया और आईएएस रानी बंसल का पति मुंबई में कस्टम इंस्पेक्टर हैं। रानी और उनके पति पहले दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करते थे। रानी आईएएस बन गई और पति कस्टम इंस्पेक्टर।
भोपाल की रहने वाली है रानी बंसल
आईएएस रानी बंसल भोपाल की रहने वाली हैं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 64वीं रैंक हासिल की थी। इससे पहले उन्होंने आरजीपीव्ही यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था। उन्हें इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही कैंपस सिलेक्शन में 5 लाख रुपए की जॉब मिल गई थी। लेकिन रानी ने सिविल सेवा मे जाना उचित समझा। आईएएस रानी के पिता राजेंद्र गुप्ता भोपाल में मेडिकल शॉप संचालक हैं।