
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज के अधिकारी जितेंद्र कुमार झा का शव बरामद किया गया है। जितेंद्र सोमवार सुबह दिल्ली के द्वारका सेक्टर 09 स्थित अपने घर से सैर करने निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे। इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज में कार्यरत जितेंद्र का शव आज गुरूवार देर शाम दिल्ली के पालम इलाके से बरामद किया गया है।
शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जितेंद्र केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग (एचआरडी) में भी कार्यरत रहे थे। इससे पहले IAS अधिकारी जितेंद्र कुमार झा सूचना व प्रसारण मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके थे। बताया जाता है कि जितेंद्र के लापता होने की सूचना के बाद पिछले तीन दिनों से सुपौल सदर प्रखंड के बभनगामा अंतर्गत वार्ड नंबर 12 स्थित उनके पैतृक आवास पर सन्नाटा पसरा था।