
पवन तेलगू फिल्मों के स्टार होने के बावजूद हिन्दी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने तीन साल पहले ही जन सेना नाम से राजनीतिक पार्टी बनाई थी लेकिन वो पूरी तरह राजनीति में सक्रिय नहीं हुए थे। क्योंकि उनके पास कुछ फिल्में थीं जिन्हे पूरा करना बाकी था। अक्टूबर 17 के बाद वो पूरी तरह से राजनीति में एक्टिव हो गए हैं। उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एक्टिव है। पवन का कहना है कि अब उनकी पहली प्राथमिकता राजनीति होगी, क्योंकि उन्हें लगता है कि इसके जरिए वे जनता की सेवा कर पाएंगे।
कुछ हफ्ते पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से भी पवन ने मुलाकात की थी। उनकी पार्टी दोनों ही राज्यों में अपने संगठन बनाने पर काम कर रही है। पवन ने कहा कि अगर उनके प्रयासों से 2 फीसदी लोगों को भी लाभ होता है तो वे खुश होंगे।