
मंच पर बैठे रहे कमलनाथ, बोलते रहे विधायक
सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शुक्रवार शाम तक छिंदवाडा प्रवास पर थे। इस दौरान घुघनवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पांढुर्णा से कांग्रेस विधायक जतन उइके भी शामिल हुए थे। विधायक जतन उइके जब कार्यक्रम को संबोधित करने उठे, तो भाजपा की आलोचना में उन्होंने न तो प्रधानमंत्री मोदी के लिए भला बुरा कहा बल्कि शिवराज सिंह के बारे में बोलते हुए वो जोश में होश खो बैठे और उन्होंने सीएम शिवराजसिंह को अपने संबोधन में अपशब्द भी कहे।
मप्र के सीएम बनना चाहते हैं कमलनाथ
छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ मप्र के सीएम बनना चाहते हैं। उन्हे पूरा भरोसा है कि मप्र में अब भाजपा सरकार नहीं आएगी। जनता के पास विकल्प नहीं है इसलिए वो कांग्रेस को ही वोट देंगे और कांग्रेस की सरकार आसानी से बन जाएगी। वो चाहते हैं कि उन्हे सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया जाए। इसी लक्ष्य के चलते कमलनाथ ने पिछले कुछ समय से मध्यप्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।