
सीबीएफसी को दिल्ली हाईकोर्ट ने आज ये आदेश दिया है कि वो इस फिल्म को एक सप्ताह के भीतर ‘ए’ सर्टिफिकेट जारी करे। कुछ दिनों पहले ही सीबीएफसी ने फिल्म के निर्देशक को इस फिल्म में 10 कट लगाने का सुझाव दिया था लेकिन अब जाकर दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीएफसी के 10 कट के सुझाव में से 9 कट को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
आपको बता दें कि, ‘मोहल्ला अस्सी’ हिंदी के मशहूर कथाकार काशीनाथ सिंह के चर्चित उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर बनी फिल्म है। ये उपन्यास उस वक्त किश्तों में छपा था जिसकी साहित्यिक और सांस्कृतिक हलकों में बहुत ही चर्चा थी। इस फिल्म को लेकर पिछले साल नवंबर में फिल्म सर्टिफिकेट अपीलेट ट्रिब्यूनल के आदेश को चुनौती देते हुए एक याचिका दाखिल की गई थी। ट्रिब्यूनल ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था।
इस फिल्म की रिलीज पर 30 जून 2015 को दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी क्योंकि पहली नजर में इस फिल्म को देखने पर इससे धार्मिक भावनाएं आहत होने का खतरा लग रहा था। अब जाकर इस फिल्म की रिलीज की उम्मीद जगी है जो कहीं न कहीं फिल्म के डायरेक्टर और अभिनेता सन्नी देओल के लिए अच्छी खबर है। इस फिल्म में सन्नी देओल ओर साक्षी तंवर मुख्य भूमिकाओं में हैं।