
स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के अध्यापकों के अंतर निकाय संविलियन के लिए आवेदन करने की तारीख पिछले हफ्ते बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दी थी। आवेदन करने वाले अध्यापक पहले सर्वर डाउन रहने से परेशान रहे। इसके कारण वे आॅनलाइन आवेदन नहीं कर सके। आवेदन के साथ उन्हें खाली पदों पर विकल्प भी पेश करना है।
शासकीय अध्यापक संगठन के संयोजक उपेंद्र कौशल एवं आजाद अध्यापक संघ के शिवराज वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिन से पोर्टल पर पदों की जानकारी बार-बार बदली जा रही है। ऐसे में अध्यापकों के सामने यह परेशानी है कि वे किस जानकारी को सही मानें।