
बता दें कि नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह सरकार के लिए काफी उपयोगी मंत्री माने जाते हैं। कहने को तो वो संसदीय कार्यमंत्री एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री हैं परंतु उनका दखल हर उस मामले में होता है जहां परेशानियां होतीं हैं। भाजपा में उनकी पकड़ कितना मजबूत है यह बताने की जरूरत नहीं। मिश्रा विवादित बयान नहीं देते बल्कि विवादों को सुलझाने की महारत रखते हैं। भाजपा को राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे नेता की सख्त जरूरत है।
पिछले दिनों कहा जा रहा था कि नरोत्तम मिश्रा मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं। यदि आरएसएस ने शिवराज सिंह की निगेटिव रिपोटिंग की तो नरोत्तम मिश्रा उनका विकल्प होंगे। भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए भी नरोत्तम मिश्रा को उपयुक्त माना जाता है परंतु ताजा जानकारी यह आ रही है कि अमित शाह ने उन्हे अपनी टीम के लिए चुन लिया है।