
फिर फोन रिसीव करना बंद कर दिया
परीक्षा केंद्रों ने जब डायरेक्टर सीएम ठाकुर को तकनीकी दिक्कतें बतानी शुरू की तो उन्होंने पहले तो समस्या दुरुस्त करने की बात कही और फिर बाद में फाेन रिसीव करना बंद कर दिया। इतने बड़े मामले में इस तरह की लापरवाही ने सभी को चौंका दिया। इसके बाद केंद्रों ने तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी से संपर्क साधा। राज्यमंत्री ने केंद्रों और मीडिया से बात की और मामले को संभालने की कोशिश की। यदि राज्यमंत्री भी फोन रिसीव नहीं करते तो परीक्षा केंद्रों पर हिंसक प्रदर्शन हो सकते थे।
क्या हुआ था परीक्षा के पहले दिन
प्रदेशभर के सभी 85 सेंटरों पर अभ्यर्थियों का आधार से वेरिफिकेशन करने में दिक्कत हुई। इस वजह से पहली शिफ्ट में हजारों उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए। अकेले भोपाल में ही 9052 में से 4107 लोग परीक्षा से वंचित रह गए। नाराज अभ्यर्थियों ने केंद्रों पर जमकर हंगामा किया। भोपाल के रायसेन रोड स्थित एक सेंटर पर कांच तोड़ दिया। हंगामे के बीच पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे के बजाय साढ़े तीन घंटे देरी से दोपहर 12:30 पर शुरू हो सकी।