
सीएम चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई यदि मुझे अपशब्द कहे या अभद्र भाषा का इस्तेमाल करे तो मुझे जवाब देना चाहिए। मैं तो मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पांडे से कहूंगा कि इतने सैनिक खड़े हो जाएं और कमेंट करें कि अपशब्द कहने वाले का कबाड़ा हो जाए। मीडिया में भी कोई गलत खबर आए तो सोशल मीडिया पर उसका खंडन करें। हम थोड़े ही कमजोर हैं। छवि खराब करने वालों को जवाब देना है। पार्टी और सरकार की आलोचना नहीं हो। मोर्चा पंचायतों तक टीम तैयार की जाए।
सीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं जैसे लेटरहेड वाले नेता बनो। एक बयान दिया और तीन दिन फुर्सत। प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि बदलते समय के साथ प्रचार के माध्यमों में बदलाव हुआ है। आज सोशल मीडिया की शक्ति सर्वाधिक है। आवश्यकता इस बात की है कि हमारी ये टीमें मिलजुल कर सोशल मीडिया पर अपना वर्चस्व स्थापित कर सकारात्मक वातावरण का निर्माण करें।