
इंजीनियर क्लब झाबुआ ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
झाबुआ। वंडर सीमेंट द्वारा आयोजित जिला स्तरीय साथ : 7 क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन शनिवार को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान पर हुआ। इससे पहले तहसील स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी। आज थांदला, मेघनगर, झाबुआ और पेटलावद तहसील की टीमों ने पहुंचकर भाग लिया। शनिवार को तीन मैच खेले गए। पहले मैच में सेवन स्टार क्लब थांदला और इंजीनियर क्लब झाबुआ के बीच हुआ। इंजीनियर क्लब झाबुआ ने पांच रनों से जीत दर्ज की। दूसरा मैच सेन वॉरियर्स क्लब मेघनगर और मन्नू क्लब झाबुआ के बीच खेला गया। सेवन वॉरियर्स क्लब ने 6 रन से जीत हासिल की।
इसके बाद फाइनल मुकाबला इंजीनियर क्लब झाबुआ और सेवन वॉरियर्स क्लब मेघनगर के बीच खेला गया। इंजीनियर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 7 ओवर में 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेवन वॉरियर्स क्लब सात ओवर में 4 विकेट खोकर महज 73 रन ही बना पाई। इस तरह इंजीनियर क्लब झाबुआ ने स्पर्धा पर कब्जा जमाया। बेस्ट बल्लेबाज मेघनगर के अजरू चुने गए। अजरू ने 7 छक्के मारने के साथ 69 रन बनाए। बेस्ट बॉलर इंजीनियर क्लब झाबुआ महेश चुने गए। उसने 7 विकेट लिए। विजेता टीम को मुख्य अतिथि सांसद कांतिलाल भूरिया ने प्रथम पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी व 14 हजार रुपए वंडर सीमेंट और भंडारी ट्रेडर्स की ओर दी। उप विजेता को ट्रॉफी भेंट की। स्पर्धा में डीसीए झाबुआ के योगेश गुप्ता, विनोद बड़ई, मनोज पाठक, देवेंद्र चौहान, अमजद खान, कुलदीप धाबाई व नरेश पुरोहित का सहयोग रहा।