
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने रविवार को अनुपम नगर एक्टेंशन में लगभग 17 लाख रुपए की लागत से निर्मित डाम्बरीकरण सड़क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने डीडी नगर की सात सड़कों में विधायक निधि से 13 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कंक्रीट सड़कों का लोकार्पण किया। श्रीमती माया सिंह ने रामदयाल नगर निवासियों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि ग्वालियर के निवासियों के लिये केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की ओर से अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है। ग्वालियर में जहांअमृत परियोजना से हर घर को पानी और सीवर की सुविधायें मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है वहीं शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अनेक कार्य प्रारंभ हो गए हैं। श्रीमती माया सिंह ने कहा कि दीनदयालनगर को हम समस्याविहीन नगर बनाएंगे।