---------

संगठन का काम करेंगे नरोत्तम मिश्रा, बेटा लड़ेगा चुनाव | MP NEWS

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान सरकार के संकटमोचक मंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव आयोग के टंटे में फंस चुके हैं। शायद उन्हे उम्मीद नहीं कि वो इससे निकल पाएंगे इसलिए उन्होंने संगठन के काम में ध्यान देना शुरू कर दिया है। गुजरात चुनाव के बाद माना जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा या तो मप्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष होंगे या फिर अमित शाह की केंद्रीय टीम में चले जाएंगे। दतिया में वो अपनी जगह अपने बेटे सुकर्ण मिश्रा को चुनाव लड़ाएंगे। सुकर्ण इन दिनों क्षेत्र में काफी सक्रिय हो गए हैं। 

तमाम कोशिशों के बाद भी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित हुए प्रदेश के कद्दावर मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मामले में वैसे तो दिल्ली हाईकोर्ट को फैसला देना है लेकिन ऐसा लगता है कि मंत्री जी को इस बात का अंदेशा है कि फैसला उनके खिलाफ आ सकता है। यही वजह है कि नरोत्तम मिश्रा ने प्लान बी पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।

पिछले दिनों दतिया विधानसभा क्षेत्र में नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा की सक्रियता बढ़ गई है। सुकर्ण पिता के साथ और अकेले भी दतिया में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में देखे जा रहे हैं। इसके अलावा सुकर्ण ने दतिया के कई पोलिंग बूथों में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके साथ ही जिले के कई स्थलों पर सुकर्ण का जोरदार स्वागत भी किया गया।

नरोत्तम मिश्रा के बेटे सुकर्ण मिश्रा की दतिया में बढ़ी सक्रियता पर इस तरह की अटकलें लगना लाजिमी है। चुनाव आयोग के फैसले को कई स्तर पर चुनौती देने के बाद नरोत्तम मिश्रा फौरी राहत पाने में कामयाब रहे, लेकिन माना जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा मामले में नए साल में दिल्ली हाइकोर्ट फैसला दे सकता है। अगर फैसला नकारात्मक आता है तो नरोत्तम मिश्रा बेटे सुकर्ण को अपनी राजनीतिक विरासत सौंप सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });