
आज सोमवार को प्रदेश कार्यालय दीनदयाल परिसर में कार्यकर्ताओं ने हिमाचल और गुजरात की जीत का जश्न मनाया। विजय का अभिवादन करते हुए कार्यालय में आतिशवाजी और मिठाई बांटकर कार्यकर्ताओं ने ढोल-ढमाकों के साथ मिशन-2018 अबकी बार 200 पार का संकल्प लिया।
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा, केंद्र सरकार के काम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता के विश्वास की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा का विजय रथ और आगे जायेगा मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रांतों में होने वाले चुनावों में ऐतिहासिक जीत होगी।