
सिंधिया ने कहा कि 'इसमें कोई भी दो राय नहीं है कि कोई भी सांसद हो उसकी सांसद निधि की जांच करवा ले मुझे कोई कठिनाई नहीं है। पर ये जरूर कहा जाएगा कि भाजपा की जो आदत है झूठ बोलो, जोर से बोलो और बार-बार बोलो। कहीं न कहीं मेरे भाजपा के मित्र और मेरे भाजपा के भाई और बहन ये भूल जाते हैं कि ये महात्मा गांधी का देश है जहां सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन सत्य कभी भी पराजित नहीं हो सकता।'
मकानों पर गरीब लिखना, आदिवासियों के माथे पर कलंक
साथ ही शिवपुरी के आदिवासी क्षेत्र में मुख्यमंत्री की रैली पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सरकार को जमकर घेरा है। उन्होंने आदिवासी गरीबों के मकान के बाहर ‘‘मैं गरीब हूं’’ लिखे जाने की निंदा की है।
उपचुनाव को देखते हुए बढ़ गया आदिवासियों से प्रेम
सिंधिया का कहना है कि 'भाजपा और शिवराज सरकार की नीति, सोच और विचारधारा ही ऐसी है। जहां आदिवासियों के बारे में पिछले 12-13 सालों में कोई सोच कोई विचारधारा नहीं थी, वहीं उपचुनाव आते ही एकदम से मेरे शिवपुरी जिले के आदिवासियों के लिए इतना प्रेम आ गया कि आदिवासियों की रैली की गई।'
ब्यूरोक्रेसी को लेकर सरकार पर उठाये सवाल
वहीं सिंधिया ने ब्यूरोक्रेसी को लेकर सरकार पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि 'भाजपा का एक ही एजेंडा है हिटलरशाही लागू करना।'
भाजपा सरकार में कौन परेशान नहीं: सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि 'भाजपा सरकार से कौन परेशान नहीं है? क्या मीडिया परेशान नहीं है? इस सरकार से चाहे वह केन्द्र की हो या राज्य की हो कौन परेशान नहीं है? उन्होंने प्रश्न किया कि भाजपा के शासन में क्या किसान, मातृशक्ति, बेरोजगार नौजवान, शिक्षक कौन परेशान नहीं हैं? जिनका सम्मेलन नहीं किया जा रहा है। क्या प्रजातंत्र में मेरे पंचायत के सरपंच एवं पंचायत सचिव परेशान नहीं हैं? जिनके अधिकारों को प्रजातंत्र में छीन लिया है।' साथ ही कहा कि 'भाजपा का एक ही मकसद है कि प्रजातंत्र को पूरी तरह से हड़प लो और हिटलरशाही पूरे देश में लागू करो और कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में ये कभी इस में नहीं होने देगी।'
गौरतलब है कि मप्र के सत्ता पक्ष के कई विधायक एवं महापौर अफसरशाही को लेकर शिकायत कर चुके हैं, शिकायत में उन्होंने अफसरशाही पर मनमानी करने का आरोप लगाया है जिससे विकास ठप पड़ रहा है। इस पर टिप्पणी करते हुए सांसद ने भी अपनी बात रखी और भाजपा सरकार पर हिटलरशाही का आरोप लगाया।