![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj_QOszUBbcjsartie3r5jWVWjJhTceX4yEK07xLXQQBvQg4ZZurXJknRsRV3bY6KS97a4Ugxcva3RazPyx7ekru7pxwR_FwgP6h7AJksNrlEINiJU4JKTZsswkcBJd8klZljtvnk2ZsN0/s1600/55.png)
20 साल की छात्रा जन्म से ही दिव्यांग है। उसके हाथ के पंजे नहीं है। परीक्षा फॉर्म में भी छात्रा ने इस बात का जिक्र किया था। बावजूद उसको ऐसा परीक्षा केंद्र दे दिया गया जहां आई स्केनर ही नहीं था। दिव्यांग छात्रा का मामला कहीं मुद्दा न बन जाए, वो शिकायत ना कर दे इसलिए उसकी आखों के सामने एक मोबाइल फोन लाया गया और कहा गया कि इसी से आई स्केनिंग होगी। फिर उसे बताया गया है कि उसकी आई स्केनिंग फेल हो गई है। इसलिए उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जा सकता।
ये छात्रा सिर्फ अकेली नहीं है। कई ऐसे दिव्यांग है, जिन्हें परीक्षा केंद्र पर लापरवाही के चलते परीक्षा से ही हाथ धोना पड़ा। परीक्षा फॉर्म में सारी डीटेल्स होने के बाद भी अधिकारियों की लापरवाही छात्रों के लिए भारी साबित हो रही है।