
12 दिसंबर रात को ही बेटे को परीक्षा दिलाने नाथूराम भोपाल के लिए निकले थे। फ्लैट सूना था और चोर गिरोह को इसकी भनक थी। चोर गिरोह ने फ्लैट के ताले चटका दिए। चोर अंदर दाखिल हुए और अलमारी से 11 हजार रुपए नकद और सोने का हार, चेन, अंगूठियां चोरी कर ले गए हैं। वारदात का पता गुरुवार को लौटने के बाद पता लगा है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
नहीं लगे हैं सीसीटीवी
न्यू नर्सिंग अपार्टमेंट में सिक्युरिटी गार्ड है, लेकिन उसे घटना के संबंध में कुछ नहीं पता है। अपार्टमेंट सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। जिस कारण वारदात के संबंध में कोई भी सुराग नहीं लगा है