
इससे पहले, मंगलवार को पुलिस ने भोपाल में मंत्री को उनके चार इमली स्थित बी-20 बंगले पर तलाशा था। भिंड के स्पेशल कोर्ट ने 5 दिसंबर को मंत्री का गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। भिंड के स्पेशल कोर्ट में विधायक हत्याकांड में अब अगली सुनवाई 19 दिसंबर को होना है।
कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं मंत्री
बुधवार दोपहर करीब दो बजे राज्यमंत्री आर्य के हाजिर होने की खबर आई। यह खबर पुलिस के साथ मीडियाकर्मियों को भी मिली। मंत्री के हाजिर होने की खबर के बाद जिला न्यायालय के आसपास पुलिस बल अलर्ट हो गया, लेकिन मंत्री नहीं पहुंचे। माना जा रहा है कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री के भिंड दौरे से पहले मंत्री आर्य कोर्ट में पेश हो सकते हैं।