
अब वो उम्मीदवार परेशान हैं जिनका फ़िज़िकल ओर पटवारी की परीक्षा एक ही दिन है। वो परेशान हैं और चाहते हैं कि व्यापमं उनके लिए कोई विकल्प दे ताकि वो दोनों परीक्षाएं दे सकें। ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह उनके भविष्य का सवाल है। वो लंबे समय से दोनों परीक्षाओं का इंतजार कर रहे थे। पटवारी परीक्षा के लिए फार्म जमा कराने से पहले पीईबी ने परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं की थीं।
मप्र पटवारी परीक्षा एडमिट कार्ड शनिवार को आॅनलाइन कर दिए गए परंतु वो फिलहाल डाउनलोड नहीं किए जा सकते। स्क्रीन पर उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तारीख और जिस शहर में परीक्षा केंद्र है, उस शहर का नाम देख सकते हैं। परीक्षा केंद्रों का वितरण अभी नहीं किया गया है। जैसे ही यह वितरण पूर्ण होगा एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक अशोक भदौरिया का कहना है कि परीक्षा के 3 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।