
ज्ञापन देने पहुंचे नेताओं पर भड़के जिलाधिकारी
ये सारा वाकया उस वक्त हुआ जब कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा दोपहर में लंच ब्रेक के लिए अपने घर जा रहे थे। इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर खड़े लोग उनकी गाड़ी के सामने आ गए और ज्ञापन देने लगे। बस फिर क्या था कलेक्टर महोदय भड़क उठे और पूछने लगे कि आप किससे अनुमति लेकर यहां आए हैं। इस पर वहां उपस्थित समूह ने अपना सूचना पत्र दिखाया।
अपनी पर आ गया न तो...
इसके बाद तो कलेक्टर साहब के गु्स्से का ठिकाना नहीं रहा। भड़के कलेक्टर साहब बोले ये केवल सूचना पत्र है इसमें अनुमति नहीं दी गई है। इतना कहने के बाद कलेक्टर ने लोगों को धमकी दे दी कि अपनी पर आ गया न तो बहुत तकलीफ होगी।