
प्रेम नारायण ने बताया कि उनकी पत्नी तो 1985 से उनसे अलग रह रही हैं। मामला दर्ज होने के बाद प्रेम नारायण ने आरोप लगाए कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। उनके घर पर नौकरानी काम जरूर करती है, लेकिन उन्होंने दूसरी शादी नहीं की है। उन्होंने कहा कि वे अपने मकान किसी के नाम पर नहीं करेंगे। यह मकान उन्होंने अपनी कमाई से बनाएं हैं। जिसे वे चाहेंगे, उसी को देंगे। प्रेम ने आरोप लगाए कि पुलिस उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। कानून क्या सिर्फ महिला की सुनने के लिए बना है।
बता दें कि पीएन साहू की पत्नी ने बाग सेवनिया थाने में मामला दर्ज कराया है कि उनके पति ने उनसे तलाक लिए बिना दूसरी शादी कर ली है। अब पुलिस को विवेचना में यह सबूत जुटाने होंगे कि पीएन साहू ने गैरीकानूनी तरीके से दूसरी शादी की है। श्री साहू की पत्नी का कहना है कि 15 साल से उनके पति की लवस्टोरी चल रही है। वो होशंगाबाद से एक महिला को नौकरानी बनाकर लाए थे।