
पीईबी के मुताबिक दोबारा परीक्षा देने के लिए छात्रों को मौजूदा एडमिट कार्ड के अलावा एक और एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। हालांकि दोबारा परीक्षा के दौरान भी आधार बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन अनिवार्य रहेगा। वहीं पहले दिन हुई छात्रों की परेशानी के सवाल पर व्यापम ने टीसीएस को क्लीन चिट दी है।
व्यापम की माने तो परीक्षा के पहले दिन केवल उम्मीदवारों के वेरिफिकेशन में परेशानी हुई थी, जिसकी वजह आधार के सर्वर का रिस्पॉन्ड न करना था। पीईबी ने ये भी साफ किया है कि जिन सेंटर्स पर वेरिफिकेशन के बाद भी उम्मीदवारों को परीक्षा नहीं देनी दी गई है उनके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। व्यापम ने पटवारी भर्ती परीक्षा के पहले दिन हुई पूरी गड़बड़ी के मामले की भी जांच की बात कही है।