आईएएस स्वाति, राप्रसे प्रदीप कुमार और नियाज खान की पदस्थापना | MP NEWS

Bhopal Samachar
भोपाल। राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी श्रीमती स्वाति मीणा नायक को नगर तथा ग्राम निवेश विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। श्रीमती नायक के कार्यभार ग्रहण करने पर श्री संदीप यादव संचालक नगर तथा ग्राम निवेश के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अधिकारी अपर आयुक्त नगरपालिक निगम भोपाल श्री प्रदीप कुमार जैन को मुख्य प्रशासकीय अधिकारी, रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (RERA) के पद पर पदस्थ किया है। अपर कलेक्टर गुना श्री नियाज खान को उप सचिव मंत्रालय पदस्थ किया गया है।

जल निगम की बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देश
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु में पेयजल आपूर्ति की अग्रिम योजना बनायें। इसमें पूर्व से आकलन करें तथा संसाधनों की व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहां जल निगम की बैठक ले रहे थे। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव और मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैठक में निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजनाओं के निर्माण का समयबद्ध रोडमेप बनायें। ग्रामीण बसाहटों में पेयजल व्यवस्था के लिये नवीन हैंडपंप स्थापना की तैयारियां करें। नलजल योजनाओं में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। समूह नलजल योजनाओं का बेहतर प्रबंधन करें। गर्मियों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के लिये समय से तैयारियां करें।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में 15 हजार 418 नलजल योजनाएं तथा 5 लाख 35 हजार हैंडपंप हैं। मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजनाओं के लिये 2 हजार 379 ग्राम चिन्हांकित किये गये हैं। इसके प्रथम चरण में 1650 नलजल योजनाएं आगामी फरवरी 2019 तक पूरी की जायेंगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बन्द नलजल योजनाओं को स्थल पर चालू रखने के लिये स्त्रोत सुरक्षा योजना पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में दो विकासखंडों में संचालित की जायेगी। जारी वर्ष में 6 हजार 419 नये हैंडपंप स्थापित किये गये हैं। ग्रीष्मऋतु में पेयजल आपूर्ति के लिये विभाग द्वारा कार्य योजना बनायी गई है। जल निगम द्वारा 30 समूह नलजल योजनाएं निर्माणाधीन हैं जिनसे 1 हजार 635 ग्राम लाभान्वित होंगे। जल निगम द्वारा 6 समूह नलजल योजनाएं पूर्ण कर ली गईं हैं।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री मलय श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!