
कैसे कैसे मामले
जबलपुर के ज्ञानगंगा इंस्टीट्यूट में एक युवती के फिंगरप्रिंट इसलिए नहीं आए क्योंकि कुकर की भाप से उसका हाथ जल गया था।
राजधानी के अयोध्या नगर एक्सटेंशन कॉलोनी में रहने वाले 29 साल के अशोक कुमार यादव को सर्दियां में हथेली और उंगलियों की त्वचा उखड़ने की परेशानी होती है।
सिंगरौली जिले के परसौना निवासी नीरज कुमार जायसवाल को एलर्जी है।
यह मौसमी समस्याएं हैं
मौसम बदलने पर त्वचा का उखड़ना एक प्रकार का चर्म रोग है, जिसे सोरायसिस कहते हैं। काफी हद तक यह अनुवांशिक होता है और शरीर में कहीं भी हो सकता है। कभी-कभी किसी-किसी को यह अचानक भी हो जाता है। यदि यह हथेली में है तो इससे सिर्फ उसी वक्त फिंगरप्रिंट अस्पष्ट होंगे, ठीक होते ही फिर से सामान्य हो जाते हैं। एक बात स्पष्ट है कि फिंगरप्रिंट कभी बदलते नहीं हैं। यदि त्वचा उखड़ गई है या कट लग गया है तो दोबारा जब त्वचा आएगी, फिंगरप्रिंट का पैटर्न वही रहेगा।
डॉ. अनुराग तिवारी, त्वचा रोग विशेषज्ञ