
रेलवे में सुरक्षा तंत्र से संबंधित एक लाख ज्यादा पद खाली
रेलवे में अप्रैल 2017 तक सुरक्षा तंत्र से संबंधित एक लाख ज्यादा पद खाली थे। रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन खाली पदों को तेजी से भरने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अप्रैल 2017 तक रेलवे के सभी जोनों में सुरक्षा कैडरों के खाली पदों की संख्या एक लाख 28 हजार 942 थी। इसके साथ ही ड्रॉइवरों समेत सभी लोको रनिंग श्रेणियों में खाली पदों की संख्या 17 हजार 457 थी। केंद्र सरकार के पदों/सेवाओं में महिलाओं को आरक्षण देने के लिए कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।