
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अपमान को गुजरात की प्रतिष्ठा से जोड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने रणनीतिक तौर पर इसी बात पर हमला किया है। इससे पहले राहुल गांधी उनसे यह भी पूछ चुके हैं कि भाजपा ने अब तक अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी क्यों नहीं किया। क्या उनका भाषण ही शासन है। गुजरात में भाजपा 22 साल से सत्ता में है लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान विकास की बातें कम बेतुके विरोध ज्यादा हो रहे हैं।
राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया कि कांग्रेस में अपशब्द उपयोग करने की परंपरा नहीं है। इस तरह उन्होंने यह भी जताया कि कैसे भाजपा के दिग्गज नेता उन्हे अपमानित करते हैं, उनका मजाक उड़ाते हैं लेकिन राहुल गांधी ने इसे कभी मुद्दा नहीं बनाया। चुनाव प्रचार शुरु करने से पहले राहुल गांधी ने पहले खेड़ा जिले के डाकोर में रणछोड़जी मंदिर में दर्शन किए। उनके साथ कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत भी मौजूद थे। वहीं राहुल जैसे ही मंदिर के बाहर आए वहां कुछ लोग मोदी-मोदी की नारेबाजी करने लगे।