
पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस का कहना है कि पीएम ने रोड शो किया है और यह आचार संहिता का उल्लंघन है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी की कठपतुली हो गया है और वह उसके इशारों पर ही काम कर रहा है।
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त जो पीएस (पर्सनल सेक्रेटरी) टू मोदी जी थे, आज भी पीएस टू मोदी जी की तरह काम कर रहे हैं। ये चुनाव आयोग के लिए शर्म की बात है। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री का रोड शो मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है। ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के दबाव में काम कर रहा है।
कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर आरोप लगाया कि उसके रवैये से लोगों को भरोसा उठ जाएगा। वह संवैधानिक जिम्मेदारी नहीं निभा रहा और बीजेपी का बंधक बन गया है। उसने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयुक्त की बीजेपी से मिलीभगत है। पीएम का रोड शो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
वोट के बाद मोदी के 'शो' पर भड़की कांग्रेस, EC को घेरा pic.twitter.com/NMZlbvHXc5— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) December 14, 2017