
आदेश का पालन नहीं तो अवमानना की कार्रवाई होगी
पंजाब हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ प्रशासन के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों और जिलाधिकारियों को ये आदेश लागू करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट ने कहा कि अगर उसके आदेश का पालन नहीं होता तो वो कोर्ट की अवमानना का आदेश जारी कर सकती है।
सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर लगाई थी रोक
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली के अवसर पर केवल दिल्ली में पटाखों पर रोक लगा दी थी। हालांकि इस फैसला का एक वर्ग विशेष से काफी विरोध किया था। भाजपा के कुछ केंद्रीय मंत्री एवं राज्यों के प्रमुख पदों पर बैठे नेताओं ने भी विरोधी बयान दिए थे।