
छह महीने की नर्मदा परिक्रमा पर निकले दिग्विजय सिंह ने यात्रा ने अलीराजपुर से एक बार फिर मध्य प्रदेश में प्रवेश किया। यहां गुजरात चुनाव के नतीजों पर चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, 'प्रजातंत्र में जनता का फैसला सर्वोपरि होता है लेकिन बीजेपी की सीटें कम हुई है ओर कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
बता दें कि राजनीति से संविदा सन्यास प्राप्त दिग्विजय सिंह ने अब तक एक भी राजनैतिक बयान नहीं दिया था। यहां तक कि गुजरात चुनाव के दौरान मतदाताओं से कोई सामान्य अपील भी नहीं की थी। जबकि नर्मदा का रिश्ता गुजरात से भी है। और चुनाव प्रचार व मतदान के दौरान दिग्विजय सिंह गुजरात में ही थे। इससे पूर्व ऐसे कई अवसर आए जब उम्मीद थी कि दिग्विजय सिंह कुछ बयां करेंगे परंतु ऐसा नहीं है। आज गुजरात चुनाव परिणाम के साथ उनका व्रत टूट गया।