
पति ने कहा-नहीं छोड़ सकता सालों पुरानी आदत
सुनिल की आदत से परेशान होकर पत्नी सुनीता ने तलाक मांग लिया। हालांकि, कोर्ट से पहले इस मामले की सुनवाई महिला परामर्श केंद्र को सौंपी गई थी। परामर्श केंद्र की बैंच ने पति-पत्नी को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था। इस दौरान पति ने कहा कि, मैं सबकुछ छोड़ सकता हूं लेकिन सालों पुरानी आदत को नहीं बदल सकता। मैं देर रात तक काम करता हूं इसलिए देर से सोता हूं और देर से उठता हूं।
पत्नी ने कहा नहीं रह सकती साथ
पति की बात सुनकर गुस्साई पत्नी ने कहा कि, मैं पति के साथ वक्त बिताना चाहती हूं लेकिन इनकी आदत की वजह से यह नहीं हो पाता। पति सुबह 10 बजे उठते हैं, नहाने और खाने के बाद ऑफिस के लिए निकल जाते हैं। दिनभर मैं घर पर ही रहती हूं। रात को भी देर से आते हैं और सो जाते हैं। मैं चाहती हूं कि, पति ऑफिस जल्दी घर आए। वे जल्दी घर आएंगे तो हमें साथ थोड़ा वक्त मिलेगा। मैं चाहती हूं कि, पति जल्दी उठकर मेरे साथ मॉर्निंग वॉक पर जाएं और योगा करें।