ग्रेट जाटव महासभा में मोदी सरकार के दलित मंत्री का विरोध | NATIONAL NEWS

Bhopal Samachar
गाजियाबाद। इंदिरापुरम के सेंट टेरेसा स्कूल में ग्रेट जाटव महासभा के कार्यक्रम में गुरुवार शाम एक युवक द्वारा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से संविधान को लेकर सवाल पूछे जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री के समर्थकों ने युवक के खिलाफ नारेबाजी की तो युवक और उसके साथियों ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारे लगाए। एक युवक ने केंद्रीय मंत्री से सम्मान लेने से भी इन्कार कर दिया। हंगामा बढ़ता देख केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले शाम को इंदिरापुरम के सेंट टेरेसा स्कूल में ग्रेट जाटव सभा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इस दौरान वह समाज के युवाओं को सम्मान देने लगे तो एक युवा ने उनसे सम्मान लेने से इन्कार कर दिया।

इस दौरान एक युवक ने उनसे प्रश्न किया कि भाजपा नेता लगातार डॉ. बीआर अंबेडकर और संविधान को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं, ऐसे में उन्होंने इसका विरोध क्यों नहीं किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा संविधान के दायरे में रहकर सभी काम करती है और संविधान का पूरा सम्मान करती है। जिन लोगों ने विवादित बयान दिया है उन्होंने अपनी बात स्पष्ट भी की है।

संविधान को बदलने का प्रश्न ही नहीं होता, इसकी बेहतरी के लिए कुछ संशोधन किए जाते हैं। युवक दोबारा सवाल पूछने लगा तो आयोजक उसे रोकने लगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के समर्थक और सवाल पूछ रहे युवक के साथी हंगामा करने लगे। हंगामा बढ़ता देख केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर निकल गए।

कार्यक्रम से बाहर आकर उन्होंने कहा कि दलित समाज के खिलाफ आने वाले बयानों से युवाओं की भावनाएं आहत होती हैं। वह युवाओं की भावनाओं की कद्र करते हैं। भाजपा दलित समाज के उत्थान और डॉ. अंबेडकर के सिद्धांत पर कार्य करती रहेगी। दूसरी सीओ इंदिरापुरम राकेश मिश्रा और एसएचओ सुशील दुबे का कहना है कि कार्यक्रम में किसी प्रकार का हंगामा हुआ ही नहीं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!