
रैली में मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पर हमला करते हुए कहा कि मणिशंकर अय्यर ने गुजरात का अपमान किया उन्होंने पाकिस्तान उच्चायुक्त के साथ गुप्त बैठकों का आयोजन किया। इसका क्या कारण था? आगे पीएम ने कहा कि इस बैठक में मनमोहन सिंह समेत कई सीनियर नेता मौजूद थे। आगे पीएम ने कहा कि मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान के हाई कमीशनर से मुलाकत की थी इसके पीछे क्या कारण था। पाक की खुफिया एजेंसियां क्यों बार-बार अहमद पटेल को सीएम बनाने में मदद करने का भरोसा देती रही है ?
अहमद पटेल का पाकिस्तान कनेक्शन ?
अक्टूबर में गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने कांग्रेस लीडर अहमद पटेल पर आरोप लगाए थे। रुपाणी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "जिस हॉस्पिटल से IS का आतंकी पकड़ा गया, उसके कर्ताधर्ता अहमद पटेल हैं। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बारे में सफाई देनी चाहिए। उधर, हॉस्पिटल का कहना है कि अहमद पटेल या उनकी फैमिली का कोई मेंबर ट्रस्टी नहीं है। बता दें कि गुजरात एटीएस ने आईएस के दो आतंकियों उबेद और कासिम को अरेस्ट किया था। इसमें से कासिम सरदार पटेल हॉस्पिटल में इको कार्डियोग्राम टेक्नीशियन के तौर पर काम करता था और उबेद सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एडवोकेट था।