हर आदमी का सवाल होता है HOW TO CHOOSE LUCKY MOBILE, HOME, SHOP, CAR/BIKE NUMBER, क्या इसके लिए किसी विशेषज्ञ के पास जाना होगा। नहीं, हम यहां आपको बता रहे हैं कि आप भी आसानी से अपने मित्र और शत्रु नंबर्स का पता कर सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि जिंदगी में जहां भी अंक आते हैं, वहां मित्र अंकों का चुनाव करें और शत्रु अंकों से बचें। जिस तरह से किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर डायल करने पर उसी को फोन लगता है जिसका वह नंबर है। यानी आज के युग मे हर व्यक्ति एक अंक के प्रभाव मे है। यदि वह ये जानले की उसका सहयोगी या भाग्यशाली अंक कौनसा है तथा उस अंक या उसके सहयोगी अंक का वह चुनाव कर ले तो व्यक्ति का जीवन काफी आसान हो जाता है। इसके अलावा यदि आप अपने भाग्यशाली अंक का चुनाव करते है तो वह अंक आपकी किस्मत खोल सकता है।
कैसे चुने अपना अंक
अपनी जन्म तारीख का पूरा अंक लिखे फ़िर सबको जोड़ लें। जब सबका जोड़ इकाई अंक मे आयॆ तो वह आपका अंक कहलायेगा। उदाहरण के लिये किसी की जन्म तारीख 20-5-1971 है उसे इस तरह लिखे, २+०+५+१+९+७+१=२५=२+५=७ इस जन्म तारीख का जोड़ 7 आ रहा है। इसी तरह आप अपना मोबाइल नंबर। घर या ऑफीस नंबर का चयन कर सकते है। आपकी राशि से जुड़ा हुआ नंबर आपको लाभ देगा इसका परीक्षण आप स्वयं कर सकते है।
कैसे चुने अपना वाहन नंबर
यदि आपका शुभ अंक 3 है तो आप वाहन का नंबर 3 नंबर के मित्र ग्रह 1,2,9 आदि ले सकते हैं। जब आप अपना वाहन नंबर ले रहे है तो अपना नंबर इस तरह चयन करें। किसी भी राज्य का वाहन क्रमांक इस तरह होता है जैसे MP-01,02 और उसके बाद 4559 आता है आपको उस राज्य का क्रमांक छोड़कर बाकी नंबर को जोड़ना है जैसे 4+5+5+9=23 हुआ, और 2 और 3 का जोड़ 5 हुआ। इस तरह आपकी गाड़ी का नंबर 5 हुआ यदि आप की जन्म तारीख का जोड़ 3 रहा है तो वाहन नंबर और आपके जन्म तारीख के नंबर मे आपस मे शत्रुता है। ऐसे मे वाहन से आपको परेशानी होगी। इसकी जगह आप ऐसा नंबर चुने जो आपके जन्म तारीख के नंबर का मित्र हो जिसे 3 नंबर का मित्र 1,2,7,9 होते है।
मोबाइल नंबर कैसे चुने-यदि आपका मोबाइल नंबर 9893280184 है तो इसका जोड़ करें, 9+8+9+3+2+8+0+1+8+4=52=5+2=7 यहां आपके मोबाइल का नंबर 7 आ रहा है, जो की 3 अंक का मित्र है, जो आपके लिये शुभ होगा। इससे आपके सम्पर्क सूत्र आपके लिये भाग्यवर्धक होंगे।
इसी तरह आपकी जन्म तारीख के साथ आपके वाहन, मोबाइल नंबर का उत्तम तालमेल आपके जीवन के लिये सफलतादायक हो सकता है।
सभी अंक तथा उनके मित्र और शत्रु ग्रह
अंक स्वामी मित्र शत्रु
1 सूर्य 2,3,5,9 4,6,7,8
2 चंद्र 1,3,5,9 4,6,7,8
3 गुरु 1,2,9 4,6,7,8
4 राहु 5 6,7,8 1,2,3,9
5 बुध 1,4,6,8 2,3,7,9
6 शुक्र 4,5,8 1,2,3,7,9
7 केतु 3,9 1,2,4,8,9
8 शनि 4,5,6 1,2,3,7,9
9 मंगल 1,2,3,7 4,5,6,8
आप अपनी जन्मतारीख का योग कर अपना मूलअंक निकाल कर अपने मित्र व शत्रु अंक का चयन कर सकते है,जो आपके लिये फायदेमंद होगा।
प.चंद्रशेखर नेमा" हिमांशु"
9893280184,7000460931