
जिस अफसर की विभागीय जांच लंबित रहती है, डीपीसी की बैठक में उसका लिफाफा बंद रखा जाता है। ऐसे में अफसर को प्रमोशन से तब तक वंचित रखा जाता है, जब तक विभागीय जांच पूरी हो जाए। कैट ने नवंबर माह में पूरे बैच के प्रमोशन पर स्टे किया था।
आईएएस अफसरों की प्रमोशन लिस्ट
जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड : 2009 बैच प्रियंका दास, अविनाश लवानिया, तरुण कुमार पिथौड़, एसएफ वली, अभिषेक सिंह, धनराजू एस, इलिया राजा टी, प्रीति मैथिल, अजय गुप्ता, अमित तोमर, तेजस्वी एस नायक, श्रीकांत भनोठ, उमेश कुमार, आशीष कुमार, शैलबाला मार्टिन, जगदीश चंद्र जटिया, वेद प्रकाश, राकेश कुमार श्रीवास्तव, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, राकेश सिंह, प्रबल सिपाहा, एसएस सिंह, सितेंद्र सिंह, मनीष सिंह अमर पाल सिंह।
अपर सचिव - 2005 बैच राहुलजैन, जीवी रश्मि, संजीव सिंह, डीवी सिंह, शेखर वर्मा, अजय सिंह गंगवार, अरुणा गुप्ता, अशोक कुमार वर्मा, राजेश जैन, रवींद्र सिंह, पीआर कतरोलिया, अजय सिंह बघेल, आशीष सक्सेना, अजय शर्मा बीएस कुलेश।
एसीएस - 1986 बैच : सलीना सिंह
पीएस - 1993 बैच रमेश थेटे, 1994 बैच : संजय शुक्ला, विवेक अग्रवाल, रश्मि अरुण शमी, हरिरंजन राव, मनीष रस्तोगी, पल्लवी जैन गाेविल, शिव शेखर शुक्ला, एसके पॉल अरुण कोचर।
सचिव- 2002 बैच : अजीतकुमार, एम सेलवेंद्रन , बी चंद्रशेखर, एके भार्गव, मसूद अख्तर, राजेंद्र सिंह, जेके जैन, राजेश बहुगुणा, महेश चंद्र चौधरी, आनंद कुमार शर्मा, डीडी अग्रवाल रजनीश श्रीवास्तव।
दो अफसर हो जाएंगे रिटायर
यदि डीपीसी ने वर्ष 1994 बैच के अफसरों को सशर्त प्रमोशन देने का फैसला किया तो उन्हें पीएस बनने के लिए 6 माह तक का इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन इससे दो अफसरों को नुकसान होगा। एसके पाल फरवरी 18 और अरुण कोचर मार्च 18 में रिटायर होंगे।
थेटे को नहीं मिलेगा इसका लाभ
1993 बैच में रमेश थेटे को छोड़कर सभी अफसर प्रमुख सचिव बन चुके हैं लेकिन उनके खिलाफ चल रहे लोकायुक्त प्रकरणों के कारण उन्हें प्रमोशन नहीं मिला है। इस बार भी उनका लिफाफा बंद रहने के संकेत मिले हैं। हालांकि राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें वर्ष 2006 से लेकर 2015 तक मिलने वाले सभी बकाया का भुगतान कर दिया है। यानी उनके खिलाफ कोई प्रकरण लंबित नहीं है।
ये है प्रमोशन के लिए तैयार आईपीएस अफसरों की लिस्ट
डीआईजी - 2004 बैच: गौरव राजपूत, संजय कुमार, इरशाद वली, बीपी चंद्रवंशी, अखिलेश झा, आनंद प्रकाश सिंह, प्रीतम सिंह उइके, डीएस चौधरी, आईपी अरजरिया, आरके जैन, अनिल महेश्वरी, दीपक वर्मा, अशोक कुमार गोयल, एमएस सिकरवार, प्रेमबाबू शर्मा, एके पांडे, आरए चौबे मनोहर वर्मा।
सिलेक्शन ग्रेड - 2005 बैच: सुशांत कुमार सक्सेना, आशीष, आरएस डेहरिया संजय तिवारी।
डीजी- 1986 बैच: आरके गर्ग, संजय राणा, अनिल कुमार पुरुषोत्तम शर्मा।
एडीजी- 1993 बैच: अनिल कुमार, सोनाली मिश्रा, आरके गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता संजीव शमी।
आईजी- 2000 बैच: संतोष सिंह, केसी जैन और एसपी सिंह।