![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjZFNM2l0XeozLWsUcZ5qNsPUZKUr6ZaARgUJh6IqWzKMsLL1g0W_uWg8QIYnshRz1DWCCgD97X8KOqorbLSmNIrn3CfIDupQj2aHERe1K26Q2D09coYcG_9qf-mxcb2M5sEuA6LX_x4zc/s1600/55.png)
199 रुपये के डेटा प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को 1.2 जीबी हाई स्पीड 4जी डेटा प्रतिदिन देगी। इस प्लान के तहत ग्राहकों को फ्री वॉइस कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस और 28 दिनों के लिए सभी प्राइम मेंबर्स को जियो ऐप्स का सबस्क्रिप्शन मिलेगा।
अधिक डेटा यूज करने वाले लोगों के लिए कंपनी ने 299 रुपये का प्लान पेश किया है। इसके तहत ग्राहकों को प्रतिदिन 2जीबी 4जी डेटा, अनलिमिटेड एसएमएस और 28 दिनों के लिए जियो ऐप्स के लिए सबस्क्रिप्शन मिलेगा।