
सबकी अपनी-अपनी मान्यताएं हैं: शंकराचार्य
मोहन भागवत के हिंदू वाले बयान पर बोलते हुए शंकराचार्य ने कहा “भारत में पैदा हुआ हर शख्स हिंदू है, इस थ्योरी के पीछे कोई तर्क नहीं है क्योंकि इस तरह की सोच से समाज की बुनियादी संरचना ही खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि “जैसे एक असली हिंदू की आस्था वेदों और शास्त्रों में होती है। वैसे ही मुस्लिमों की कुरान और हदीस में और क्रिश्चियन की बाइबिल में होती है।”
राजनैतिक दलों को नहीं है राम मंदिर बनाने का अधिकार
राम मंदिर पर उठे एक सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि राजनैतिक दलों को इसका अधिकार नहीं है कि वो अयोध्या में राम मंदिर बनाएं। ये अधिकार शंकराचार्य और धर्माचार्यों का है। उन्होंने कहा कि सरकार भी देश में मंदिर नहीं बना सकती, क्योंकि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है।
बैलट पेपर से चुनाव की वकालत
ईवीएम पर जारी विवाद पर हिंदू धर्मगुरू ने कहा कि वो बैलट पेपर से चुनाव कराने का समर्थन करते हैं। शंकराचार्य ने कहा कि अगर ज्यादातर पार्टियां ईवीएम के इस्तेमाल पर राजी नहीं हैं तो इलेक्शन कमीशन को भी इस पर अटकना नहीं चाहिए।
बंद होने चाहिए नदियों पर बने बांध
गंगा और यमुना में बढ़ते प्रदूषण पर शंकराचार्य ने कहा कि सरकार को इन दोनों नदियों पर बने बांधों को बंद कर देना चाहिए, ताकि उनका प्राकृतिक बहाव बना रहे।